खुले में शौच से मुक्त हुई जनपद पंचायत थांदला,साथीदार पंचरत्न अभियान की हुई शुरूआत

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ -प्रधानमंत्री के प्राथमिकता वाले स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में प्रयास किये गये झाबुआ जैसे साक्षरता मे पिछडे जिले मे कठिन परिस्थियो के बीच आज कॉंलेज ग्राडण्ड झाबुआ पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री  सारंग ने जनपद पंचायत थांदला को खुले में शौच से मुक्त होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया । कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सारंग ने साथीदार पंचत्न अभियान के साथीदार पंचत्नो  का सम्मान किया । कार्यक्रम मे साथीदार पंचरत्न योजना अभियान  की  शुरूआत की गई। कार्यक्रम में साथीदार पंचरत्न योजना की रूपरेखा को कलेक्टर  आशीष सक्सेना ने बताया । कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने साथीदार पंचरत्न अभियान की पत्रिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अनुराग चौधरी ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने थांदला जनपद को खुले में शौच से मुक्त करने में सहयोग के लिये जिला अधिकारियों, तडवी पटेल, सरपंच सभी का आभार व्यक्त किया।   
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री  विश्वास सारंग ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।  सरपंच संघ के अध्यक्ष बारिया ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किये गये प्रयासों को साझा किया। श्री बारिया ने कहा की आज थान्दला जनपद के खुले में शौच मुक्त होने पर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हुॅ। कार्यक्रम को विधायक श्शान्तिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भुरिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। 
कार्यक्रम में विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष धनसिंह बारिया, कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग चौधरी सहित जनप्रतिनिधि हितग्राही एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। 
भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने झाबुआ के तालाब सौंदर्यीकरण कार्य,आडिटोरियम निर्माण कार्य एवं पुस्तकालय निर्माण कार्य का शिलान्यास  भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !