अमित शर्मा
झाबुआ। वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में जबकि आतंक और तमाम विकृतियां तेजी से मानव जाति को बुरी तरह प्रभावित कर रही है और भारत में लगातार आतंकी गतिविधियाँ आए दिन सर उठा रही है। ऐसे दौर में मूलतः भारत से सम्बंधित सनातन धर्म और उसकी शिक्षाओ को विश्व के अनेक देशो के लोग शांति और समृद्ध जीवन के लिए अपनाते जा रहे है।इन दोनों ही विषयो को ध्यान में रखते हुए नगर की गोपाल कॉलोनी में रहनेवाले कलाकार अंबरीष भावसार ने अपने घर आँगन में दीपावली के अवसर पर सुन्दर रांगोली की रचना की। जिसमें उन्होंने माँ काली के रौद्र रूप को चित्रित करते हुए उनसे प्रार्थना की है की है माँ , सैनिको को ऐसी शक्ति दो की वो आतंक का समूल नाश करे, साथ ही सनातन धर्म के प्रतीक भगवा ध्वज को बनाते हुए उन्होंने वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए ईशारा करते हुए सनातन धर्म की वसुधैव कुटुम्बकम की महान परम्परा के अनुरूप इसे एकमात्र महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में दर्शाया है।उल्लेखनीय है की कलाकार अंबरीष भावसार विगत अनेक वर्षो से दीपावली सहित विभिन्न अवसरों पर नगर सहित आसपास क्षैत्र में विषय विशेष पर अनेक आकर्षक रांगोली बना चुके है, जिसकी कलाप्रेमियों सहित आम नागरिको द्वारा मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की जाती रही है।