अमित शर्मा
झाबुआ। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, झाबुआ द्वारा निराश्रित एवं वृद्वावस्था पेंषन वितरण हेतु चलायमान बैंकिग वाहन को म.प्र.स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में चेतन कष्यप केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त के करकमलो से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। म.प्र. शासन की शून्य प्रतिषत ब्याज दर’’ पर 5 किसानो को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड तथा ’’मुख्यमंत्री कृषक सहकारी ऋण सहायता योजना’’ के तहत 5 किसानो को रासायनिक खाद के परमिट भी वितरण किये गये। उक्त संबंध में बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक विजयसिंह कुर्मी द्वारा बताया गया कि बैंक की शाखा रामा तथा रायपुरिया के अंतर्गत समिति मोहनकोट तथा कालीदेवी व माछलिया के अंतर्गत ग्रामिण क्षेत्र में जहा बैंकिंग सेवा उपलब्ध नही है तथा गरीब निराश्रित वृद्व पेंषनरो को दूरस्त बैंक शाखा पर पेंषन लेने हेतु आना पडता था शासन की मंषानुसार तथा कलेक्टर आषीष सक्सेना की पहल पर उक्त गरीब पेंषनरो को उनकी ग्राम पंचायत कार्यालय में पेंषन राषि भुगतान करवाने हेतु चलायमान बैंकिग वाहन को मुख्य अतिथि चेतन्य कष्यप, सुश्री निर्मला भूरिया विधायक पेटलावद, शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, धनसिह बारिया नगर पालिका अध्यक्ष झाबुआ, कलेक्टर आषीष सक्सेना, अनुराग चैधरी सीईओ जिला पंचायत झाबुआ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।