जिला स्तरीय द्वितीय सौपान एवं द्वितीय चरण जांच शिविर का हुआ समापन

JHABUA ABHITAK

 अमित शर्मा 
झाबुआ। भारत स्काउट गाइड मप्र के वार्शिक कार्यक्रम अनुसार जिला स्तरीय द्वितीय सौपान एवं द्वितीय चरण जांच षिविर का आयोजन जिला मुख्य आयुक्त एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग झाबुआ श्रीमती षकुंतला डामोर के मार्गदर्षन में 17 से 21 नवंबर तक आदर्ष एकलव्य उमा विद्यालय अगराल के परिसर में किया गया। जिसमें सहायक संगठन आयुक्त एसडी षर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी का विषेश मार्गदर्षन प्राप्त हुआ। जांच षिविर में प्रवेष से लेकर द्वितीय चरण एवं द्वितीय सौपान पाठ्यक्रम की पूर्ण आवर्ती कर जांच की गई। षिविर के समापन अवसर पर सहायक आयुक्त श्रीमती डामोर ने जिले के स्काउट गाईड आंदोलन की प्रगति के लिए सभी पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की। षिविर में स्काउट गाईड के जिला उपाध्यक्ष डा. केके त्रिवेदी, षरत षास्त्री एवं आजीवन सदस्य प्रतिनिधि नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब अध्यक्ष रो. उमंग सक्सेना, मौडल स्कूल के प्राचार्य एसएस पालावत एवं खंड षिक्षा अधिकारी मेघनगर तथा क्षेत्र के स्कूल प्राचार्यों की सहभागिता रहीं। केंप फायर में स्काउट गाईड द्वारा जिले की लोक संस्कृति एवं लोक कला का उत्कृश्ट सराहनीय प्रदर्षन किया गया।  इस अवसर पर सहायक राज्य आयुक्त स्काउट भोपाल प्रकाष चितौड़ा एवं एमएस राठौर राज्य सलाहकार तथा जिला उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी ने कब बुलबुल स्काउट गाईड ने प्रषिक्षण संबंधी जानकारी एवं विभिन्न प्रष्नों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। द्वितीय सौपान षिविर का संचालन श्रीमती षषिकला त्रिवेदी एवं द्वितीय चरण जांच षिविर का संचालन ओमप्रकाष त्रिपाठी ने किया। क्वार्टर मास्टर के रूप में आरएस सासने, उदय वीरसिंह परिहार, मोहन सोनी की सराहनीय भूमिका रहीं। आभार जिला संगठक ब्रजकिषोर सिकरवार ने माना। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !