अमित शर्मा
झाबुआ। लष्मींनगर में लक्ष्मीनगर बनने के बाद से ही यहां समस्याओं का निरंतर अंबार लगा हुआ है। यहां पर पूरे लक्ष्मीनगर में रोड़ नहीं है, पाईप लाईन अधूरी एवं बंद पड़ी हुई है, नालियों का जीर्णोद्धार अब तक नहीं हो पाया है। विवेकानंद काॅलोनी से लक्ष्मीनगर को जोड़ने वाले पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है। सफाई हेतु कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण गंदगी का साम्राज्य रहता है। बगीचों की जमीन खाली है, लेकिन अब तक उनका जीर्णोद्धार नहीं हुआ है।
इन सभी समस्याओं को देखते हुए पिछले दिनों लक्ष्मीनगर के लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें नीरजसिंह राठौर को सर्वानुमति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिए लक्ष्मीनगर विकास समिति की घोषणा अध्यक्ष श्री राठौर द्वारा मंगलवार को की गई है। जिसमें संरक्षक मनोज भाटी, हीरालाल पालिवाल, श्रीकिषन माहेष्वरी, डाॅ. एचडी पाठक को बनाया गया। उपाध्यक्ष योगेन्द्र नाहर, विनोद षर्मा, अजयशर्मा को नियुक्त किया गया। महासचिव का दायित्व अमित शर्मा को सौंपा गया। सह-सचिव श्री भार्गव एवं हेमेन्द्र टेलर बनाए गए। कोषाध्यक्ष प्रदीप सोलंकी व सह-कोषाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार मनोनीत हुए। मीडिया प्रभारी का दायित्व राजेन्द्र गुप्ता एवं संजय सिकरवार को दिया गया। लक्ष्मीनगर विकास समिति के अध्यक्ष राठौर ने बताया कि लक्ष्मीनगर की एकता एवं यहां की बुनियादी समस्याओं को लेकर जल्द ही एक वृहद बैठक का आयोजन किया जाएगा एवं समस्याओं को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा। लक्ष्मीनगर के सर्वांगिण विकास के लिए सभी सदस्य कृत-संकल्पित है।