तीन माह में सभी जनपदो को करवायें "ओडीएफ" - कलेक्टर

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ।  जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण नियत समयावधि में कर निराकरण पोर्टल पर दर्ज करे। उक्त निर्देश आज कलेक्टर आशीष सक्सेना ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों को दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित जिला अधिकारी, सीईओ जनपद, एसडीएम उपस्थित थे। बैठक में लंबित समयावधि पत्रो, जनसुनवाई, जनशिकायत, सी.एम.हेल्पलाइन एवं सी.एम.घोषणा की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत विस्तृत कार्य योजना बनाकर सभी सीईओं एवं सभी एसडीएम को 3 माह के अंदर जिले के सभी गाॅवों में हर हितग्राही के घर शौचालय का निर्माण करवाने के लिए निर्देशित किया। शौचालय निर्माण कार्य की मानीटरिंग एसडीएम द्वारा की जाएगी। जिले में तीन माह में सभी हितग्राहियो के यहाॅ शौचालय का निर्माण हो जाये एवं सभी उसका उपयोग करे, इसके लिए ग्रामीणजनों को प्रेरित करने के लिए ग्राम स्तरीय शासकीय अमला ग्रामीणों को प्रेरित करने का कार्य करेगा, ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए आंगनबाडी कार्यकत्र्ता/सहायिका आशा, एएनएम सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक, पटवारी, शिक्षक, छात्रावासी विद्यार्थी, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति के सदस्य, समाजसेवी, एनएसएस के विद्यार्थी मार्निग फालोअप करके शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईश देगे। ग्रामीण आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा के दौरान कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि आवास का फोटो अपलोड करने के लिए हार्ड काॅपी नहीं बुलवाये, सचिव को निर्देशित करे कि वह अपने मोबाईल से फोटो खीचे और आपकों वाटसाप या ई-मेल से भेजे, ताकि फोटो अपलोड करने में अनावश्यक विलंब ना हो। उज्जवला योजना में सभी पात्र हितग्राहियों के फार्म भरवाकर गैस कनेक्शन वितरित करवाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाये। उज्जवला योजना में पात्र हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते खुलवाये, इस संबंध में लीड बैंक मेनेजर द्वारा सभी बैंक शाखा प्रबंधको को निर्देश जारी कर दिये गये है। सभी सीईओं एवं ग्राम पंचायत सचिव प्राथमिकता पर महिलाओं के बैंक खाते खुलवाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !