आमजन की समस्याओ का प्रभावी निराकरण हो, जिला स्तर पर समस्या समाधान नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाई-कलेक्टर

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ -मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चोहान द्वारा समाधान आॅनलाईन मे दिए गये निर्देशानुसार योजनाओ  का लाभ हितग्राही को बिना भटके मिले। इसमें किसी तरह की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं होगी। जिला स्तर पर ही आमजन की समस्याओ का प्रभावी निराकरण हो जाये। ऐसा नहीं होने पर संबंधित जिला अधिकारी का दायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में  सेवा गारंटी के तहत प्राप्त समस्याओ को चिन्हित कर उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिला अधिकारियो को दिए। शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन की समीक्षा कर अविलंब लाभ मिलने की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्ह¨ंने फसल बीमा की राशि का वितरण शीघ्र किसान सम्मेलन आयोजित कर करने ओर बैंक खाते में सीधे राशि जमा होने वाली योजनाओ के हितग्राहियो का सम्मेलन कर, स्वीकृति पत्र दिये जाने के लिए  निर्देश दिये है। शासकीय योजनाओ मे आवास भत्ते का भुगतान, कन्या अभिभावक पेंशन,छात्रवृति योजना,फसल बीमा,जन धन बीमा, भू अर्जन का मुआवजा वितरण,प्रसूति सहायता,इंदिरा आवास का भुगतान,पशु बीमा राशि का भुगतान इत्यादि योजनाओ मे प्राथमिकता पर कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिला अधिकारियो को निर्देशित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !