तत्कालीन ग्राम पंचायत "सचिव" पीपलखुटा के विरुद्ध जांच आदेश जारी

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा
झाबुआ -जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग चौधरी द्वारा गौर सिंह गहलोत तत्कालीन  ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत पिप्लखुटा जनपद पंचायत मेघनगर एवं वर्तमान में ग्राम पंचायत झाराडाबर के विरुद्ध आईटीडीपी अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों में अनियमितता के संबंध में मध्य प्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन एवं अपील नियम 1999 के नियमों के तहत विभागीय जांच संस्थित करने का आदेश जारी किया है मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर आरोप /आधार पत्र जारी कर जांच पूर्ण करेंगे एवं एक माह की समयावधि में तथ्यात्मक ज्ञान प्रतिवेदन अभिमत के साथ प्रस्तुत करें जानकारी जिला पंचायत मीडिया प्रभारी सुधीर कुशवाहा जी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !