अमित शर्मा
झाबुआ-- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 15 सितम्बर 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक जनचैपाल का आयोजन किया जावेगा। जिसमें गांव मंे पेंशन का वितरण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजना में समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जावेगा, हितग्राही मुलक कार्यो की अद्यतन स्थिति एवं उत्तरदायित्व का निर्धारण जिसमंे कपिलधारा कूप, आवास योजना, आदि मुख्य रूप से रहेगी। ग्राम विकास से संबंधित योजना जिनमंे महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, कर्मकार मण्डल, उचित मुल्य की दुकान पर राशन का समय पर वितरण, आदि लाभ अन्तिम स्तर तक पहुॅचाना है। इसके अतिरिक्त आगामी वर्षो मंे हितग्राहियों का पारदर्शी स्तर पर चयन एवं सूचि का वाचन भी जनचैपाल मंे होगा।
जनचैपाल के लिए नोडल अधिकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेगें इस हेतु जनपद पंचायत क्षैत्र के गांव को क्लस्टर के एक गांव मंे इस जनचैपाल का आयोजन करेगें समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी के रूप मंे 16,19,21,23,24,26,28 एवं 30 सितम्बर 2016 को जनचैपाल का आयोजन करेगें। स्थान का निर्धारण कर नोडल अधिकारी जिले के अधिकारियों को भी उत्तरदायित्व देगें। जनचैपाल का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायतों में ढोडी पिटवा कर (मुनादी) करवाई जावेंगी।