मोटर वाहनों के "विशेष चेकिंग अभियान" में आरटीओ ने की कार्यवाही ,वसुला टेक्स

JHABUA ABHITAK


(अमित शर्मा )
झाबुआ - पूरे प्रदेश में 1 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक वाहनों का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शाषन के निर्देशानुसार मोटर वाहनों की सघन जांच हेतु परिवहन विभाग के अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से विशेष अभियान चला रहे हे । इस अभियान के दौरान ओवरलोडिंग वाहनों की फिटनेस , प्रेशर हार्न, एग्जिट गेट, प्रदूषण संबंधी, मानकों आदि की जांच की जाना है साथ ही स्कूली बसों को इस अभियान के तहत विशेष जांच की कि जाना है। सघन वाहन चेकिंग की इसी तारतम्य में मंगलवार को परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान कालीदेवी एव थांदला क्षेत्र में चलाया गया । जिसमे चेकिंग के दौरान 39 वाहनों को चेक किया गया 30 वाहनों के फिटनेस चेक किए तथा तीन ओवरलोड वाहनों से 14500 राजस्व वसूल किया गया 2 वाहनों पर  प्रेशर हार्न लगा पाया जाने पर 2000 रुपए दंड किया गया दो वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाया गया एक वाहन बिना परमिट होने पर 32200 जमा कराए गए एवं बकाया वाहन कर 52900 जमा कराया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की कारवाई में कुल 137200 राजस्व वसूला गया ।कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता परिवहन, निरीक्षक बृजेश सिंह ,ट्रैफिक प्रभारी सुदर्शन करें ,प्रधान आरक्षक कमल मंडल, कार्यालय में पदस्थ महेंद्र पारिया आदि मौजूद रहे ।जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता  ने बताया की  शाषन के निर्देशानुसार कार्यवाही  निरंतर 15 सितंबर तक की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !