प्रधानमंत्री "उज्जवला योजना" में ग्राम पंचायत सचिव से भरवाये फार्म -कलेक्टर

JHABUA ABHITAK


झाबुआ (अमित शर्मा) - कलेक्टर आशीष सक्सेना मंगलवार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा के दौरान प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में गांव-वार सूची उपलब्ध है एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ऐसी महिला हितग्राही जिनको शौचालय ,आवास अथवा मनरेगा याजना में भुगतान किया गया है ।

उनके बैंक खाते भी सचिव के पास आॅंनलाइन उपलब्ध है ,ऐसी सभी बी,पी,एल, महिला हितग्राहियो के फार्म ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से भरवाये एवं उन्हे योजना में गैस कनेक्शन प्रदान करे । गैस एजेसी संचालको को योजना में प्रगति बढाने के लिए अधिक से अधिक संसाधन लगाने के लिए निर्देशित किया गया । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अनुराग चैधरी सहित गैस एजेंसी संचालक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !