(अमित शर्मा )
झाबुआ -पंकज पिता पंगु गरवाल निवासी ग्राम छोटी पिपलखुंटा, चौकी रंभापुर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु होने के बाद मृत्यु उपरांत की कार्यवाहियों में विलंब की जांच के लिए मजिस्ट्रªीयल जांच करने के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने राजेन्द्रसिंह रघुवंशी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मेघनगर को आदेशित किया है ।
मजिस्ट्र्रीयल जांच दो बिंदुओ पर केंद्रित होगी कि पंकज पिता पंगु गरवाल के ईलाज के लिए आवश्यक संसाधनो की उपलब्धता थी या नही उसके ईलाज में कोई विलंब या लापरवाही तो नही की गई है एवं पंकज की मृत्यु उपरांत की जाने वाली कार्यवाही में कोई अनावश्यक विलंब या लापरवाही तो नही की गई । अभिमत एवं सुझाव सहित जांच प्रतिवेदन 15 दिवस में उपलब्ध करवाने के लिए एसडीएम मेघनगर को आदेशित किया गया है ।