सीएमएचओ एवं सीईओ जनपद पेटलावद को समयावधि मे कार्यवाही नही करने पर "कलेक्टर" ने नोटिस जारी किया

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ --सीएमएचओ एवं  सीईओ जनपद पेटलावद को  मुख्यमंत्री हेल्पलाईन एव लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त समस्याओ पर समयावधि मे कार्यवाही नही करने पर कलेक्टर  आशीष सक्सेना ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।कलेक्टर आशीष सक्सेना ने ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के तहत स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रदायित सेवाओ के 524 प्रकरण संबंधित पदाभिहीत अधिकारियो द्वारा निर्धारित समयसीमा मे निराकरण नही करने एवं पदाभिहीत अधिकारियो को अधिनियम के प्रावधानो के तहत युक्तियुक्त अवसर प्रदाय कर शास्ति अधिरोपित करने के कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण सीएमएचओ को नोटिस जारी किया है। सीएमएचओ को 14 सितम्बर 16 को समक्ष मे उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। जवाब प्रस्तुत नही करनें की दशा मे एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

सीईओ जनपद पेटलावद को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181 करने के प्रकरणो मे निराकरण असंतोषप्रद ,अस्पष्ट,एवं निर्धारित समयावधि के पश्चात दर्ज करने के कारण नोटिस जारी किया है। सीईओ जनपद पेटलावद को प्रकरणो के निराकरण आनलाईन दर्ज कर 7 दिवस के भीतर जिला कार्यालय को समक्ष मे उपस्थित होकर अवगत  कराने के लिए निर्देशित किया है। जवाब प्रस्तुत नही करनें की दशा मे एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !