महिला बाल विकास विभाग के 6 परियोजना अधिकारियों के विरुद्ध "प्रभारी कलेक्टर" ने कार्यवाही की

JHABUA ABHITAK

झाबुआ (अमित शर्मा )-जिले के प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने एकीकृत बाल विकास सेवा के अंतर्गत संचालित आंगनवाडी केंद्रों पर पर निर्धारित समय सीमा में कार्य नहीं करने पर एवं निरंतर लापरवाही के कारण 6 परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है जिसमें पेटलावद की प्रभारी जयमाला बालेवाड़ी कर थांदला के एमएस कनेर मेघनगर की वर्षा चौहान झाबुआ की मीरा गाडगे रामा की चंदू चौहान एवं राणापुर के नंदकिशोर धनोतिया शामिल हे ।
प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने निर्देश दिए की आंगनवाड़ी केंद्रों पर भोजन नाश्ता वितरण नियमित किया जाए आंगनवाडी केंद्र में दर्द बच्चों का वजन प्रत्येक मान लिया जाए और  ग्रोथ चार्ट भरा जाए वर्तमान में राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह मनाया जा रहा हे जिसमे दैनिक कार्य योजना अनुसार किया जाए अनियमितता बरतने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के विरुद्ध कारवाई की जाए वह प्रेस नोट हैतू इस कार्यालय को जानकारी भेजें एनआरसी में लक्ष्य अनुसार बच्चों को भर्ती करवाया जाए तथा लापरवाही करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व पर्वेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की गई हे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !