राज्य स्तरीय" विज्ञान प्रदर्शनी" के लिए 4 माॅडल चयनित

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने वैज्ञानिक बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों यदि आपने लक्ष्य तय कर लिया है कि आपको राष्ट्रस्तर तक आपके माॅडल को ले जाना है और प्रधानमंत्री जी से अवार्ड प्राप्त करना है तो आपको कोई नहीं रोक सकता। जीवन में व्यक्ति अपना लक्ष्य तय कर ले तो सफलता जरूर मिलती है। आप मेहनत करो अपने माता पिता एवं शिक्षक की बात मानो और अपनी सोच को आगे बढाओ, आपको सफलता जरूर मिलेगी। इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम को नगरपालिका झाबुआ के अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया ,सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने भी संबोधित किया एवं बच्चो को आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी जिला परियोजना समन्वयक श्री ज्ञानेन्द्र ओझा, सहित जिले के स्कूलो के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्र चैहान ने किया। कार्यक्रम में बच्चों को अतिथियों द्वारा इंस्पायर अवार्ड के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये एवं अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
राज्य स्तर हेतु इनके माॅडल हुए चयनित
24 से 26 सितम्बर तक ग्वालियर मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय  विज्ञान प्रदर्शनी हेतु 4 माॅडलों का चयन किया गया। जिसमें राहुल भूरिया,मा.वि.रातितलाई झाबुआ का स्मार्ट ग्राम,माॅडल प्रथम, आकाश राठौर हाई स्कूल वन, का स्मार्ट सिटी माॅडल द्वितीय,अर्जून डामोर .मा.वि. रातितलाई झाबुआ का आटो संकेतक माॅडल, तृतीय, विनोद डामोर नवीन मा वि फूटिया का वाटर प्यूरिफायर, माॅडल का चैथे स्थान के लिए चयन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !