मुख्यमंत्री से मिलेगा सकल व्यापारी संघ का प्रतिनिधि मंडल

JHABUA ABHITAK




अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"झाबुआ। जिले में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सकल व्यापारी संघ आने वाले दिनों में प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान से भंेट कर एक ज्ञापन सौंपेगा। जिसमें आदिवासी बाहुल क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक स्थलों को चिन्हीत कर पर्यटन केंद्र विकसित करने संबंधी मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी। ज्ञातव्य है कि झाबुआ में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, लेकिन इस क्षेत्र में अभी तक कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हो पाई है।  इस मुद्दे को लेकर सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेष पटेल, राजेष मेहता एवं रविराजसिंह राठौर ने विधायक षांतिलाल बिलवाल से मिलकर इस पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही विधायक से आग्रह किया गया कि आगामी दिनों में भोपाल में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान से भेंट कर उन्हें इस संबंध में एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस हेतु विधायक श्री बिलवाल के माध्यम से भोपाल जाने के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा है। जैसे ही तिथि तय होगी, व्यापारियों का एक दल भोपाल रवाना हो जाएगा।  सकल व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने बताया कि आगामी माह में विधानसभा का मानूसन सत्र षुरू होगा। उस दौरान झाबुआ से व्यापारियों का एक 50 सदस्यीय दल भोपाल रवाना होगा। वहां पर विधानसभा भवन का भ्रमण एवं वहां चलने वाली विधानसभा की कार्रवाईयों को देखने का अवसर भी प्रापत होगा। साथ ही भोपाल के डीबी माॅल, सेवन वंडर आॅफ वल्र्ड पार्क, वल्लभ भवन, भोपाल की प्रसिद्ध झील जैसे अनेक स्थानों का भी दल द्वारा भ्रमण किया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !