अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ --कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने कलेक्टर कार्यालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। बीमा योजना में कम प्रगति को लेकर नाराजगी जाहिर की एवं 10 अगस्त तक सभी अऋणी किसानो के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में एलडीएम श्री प्रीतेष पाण्डे, उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी उद्यानिकी अधिकारी श्री विजयसिंह, महाप्रबंधक सीसीबी बैंक श्री कुर्मी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।