जुलाई माह में सेवानिवृत हुए शासकीय सेवको को दी विदाई

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ। जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने का निर्णय लिया एवं कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के मार्गदर्षन मे ंजुलाई 2016 में सेवानिवृत्त हुए जिले के  षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान समारोह आयोजित कर किया गया। आज  कलेक्टर सभा कक्ष में जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर, जिला पेंषन अधिकारी श्री बलराम चैहान, उप कोशालय अधिकारी श्री पारगी, श्री साह, उपस्थित थे। समारोह में पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे। आभार प्रदर्शन जिला पेंशन अधिकारी श्री चैहान ने किया। संचालन मोहिनी गिदवानी ने किया।
ये हुए सेवानिवृत्त --
रूखमणी वर्मा खण्ड पंचायत अधिकारी सीईओ कार्यालय राणापुर, मानसिंह भृत्य, पशुपालन विभाग, सुधाकर थोरात भृत्य, पशुपालन विभाग झाबुआ, श्यामसंुदर वर्मा व्याख्याता प्राचार्य शा.बा.उ.मा.रंभापुर ,सुश्री अनिला बेस, उ श्रे शिक्षक प्राचार्य शा.क.उ.मा. झाबुआ ,श्रीमती कुवरबेन परमार सहायक शिक्षक प्राचार्य शा.क.उ.मा. झाबुआ, श्रीमती सविता परमार सहायक शिक्षक शा.हाईस्कूल सेमलिया बडा, श्री नाथुलाल पाटीदार प्रधानपाठक शा.हाईस्कूल सेमलिया बडा, जयमालसिंह डामौर उ श्रे शिक्षक शा.कन्या उ.मा.वि चैनपुरा, नरेन्द्र कुमार दुबे व्याख्याता शा.हाई स्कूल करवड, वीरालाल परमार सहा. शि. प्राचार्य कन्या उमावि पेटलावद , मूलचंद डामोर सहा. शि. प्राचार्य शाउमावि मदरानी, रामकांत दुबे वाहन चालक कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, भारतसिंह वसुनिया सहा.वर्ग. दो कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, संतराम साक्यवार सहा. वर्ग. तीन कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, गोपालकृष्ण त्रिवेदी उप .वऩ क्ष्ैात्र वन मंडलाधिकारी कार्यालय झाबुआ, धर्मचंद जैन  वनपाल वन मण्डलाधिकारी झाबुआ, फूलसिंह सेंगर वनपाल वन मंडलाधिकारी झाबुआ, अरविंदसिंग सोलंकी वनपाल मुख्य़़ वन संरक्षक अनु. झाबुआ, जर्नादनसिंह तोमर वनपाल मुख्य वन संरक्षक अनु. झाबुआ, ओम प्रकाश अग्रवाल चि. अधि., सिविल सर्जन सह चि. अधीक्षक झाबुआ, रमेशचन्द्र मिस्त्री पटवारी तहसीलदार मेघनगर, शालिग राम कौशल सहा. म. सर्वै. अधि. सहायक भूमि संरक्षक अधिकारी थांदला, करणसिंह राठौर लेखापाल सहायक संचालक उद्यान झाबुआ , को सम्मान के साथ विदाई दी गई। सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको को उद्यानिकी विभाग  द्वारा उपहार के रूप मे फलदार पौधे दिये गये एवं पौधो को बडा करने की जिम्मेदारी भी सौपी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !