अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ -करडावद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मे मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, ने तिरंदाजी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया,कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी,सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी ,शासकीय सेवको सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री, ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो पढाई के लिए खूब मेहनत करो, अपने माता पिता एवं शिक्षको द्वारा बताई गई अच्छी बातो को मानो। मेहनत करने वाले लोगो का नाम सारे जहां मे लोगो द्वारा आदर के साथ लिया जाता है। देश के राष्ट्रपति रहे अब्बदुल कलाम आजाद एक छोटे से गांव मे रहते थे उनके माता पिता पढे लिखे नही थे फिर भी वह मेहनत करके महान वैज्ञानिक बने दुनिया उन्हें मिसाईलमेन के नाम से जानती है। देश के प्रधानमंत्री भी चाय बेचा करते थे और आज देश के प्रधानमंत्री है,आप भी खूब पढो खूब खेलो आपको भी दुनिया जानेगी। करडावद के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेण्डरी मे करने एवं करडावद में 5 अतिरिक्त कक्षो का निर्माण करवाने की घोषणा भी प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम मे की।
प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने स्कूली बच्चो के साथ भोजन किया----
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम करडावद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मे आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया,कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी,सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं शासकीय सेवको सहित स्कूली बच्चो ने भोजन किया।