अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ-आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर ‘‘याद करो कुर्बानी’’पर स्वतंत्रतादिवस के एक दिन बाद नगर में मंगलवार को फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों सहित अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। मंगलवार सुबह आठ बजे स्थानीय अबेंडकर पार्क से यह दौड़ शुरू हुई जो राजवाड़ा तक चली।
कलेक्टर डा अरुणा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ में शामिल धावको ने डीआरपि लाइन ,कालका माता होते हुए राजवाड़ा पहुंचे। यहां दौड़ का समापन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर अरुणा गुप्ता, एडीएम दिलीप कापसे, जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग शकुंतला डामोर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। दौड़ में स्कूली बच्चों ने विशेष उत्साह के साथ सहभागिता कर भाग लिया।