अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ -स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाइन झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देष भक्ति गीत, आदिवासी संस्कृति एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता,भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पष्चात मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्श फायर एवं जय घोश किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियो का सम्मान किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राश्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृश्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको विद्यार्थियो, स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकन्द्र चैहान ,श्री हरिश कुण्डल एवं डाॅ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, सहित सभी विभागों के षासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
किया गया पुरूस्कृत----
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम स्थल पर प्रस्तुत कार्यक्रमो मे पुरस्कार मे परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार विशेषसशस्त्र बल 15 वाहिनी झाबुआ ए कम्पनी, द्वितीय जिला पुलिस बल झाबुआ, एवं तृतीय होमगार्ड बल को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम पुरस्कार शा. नवीन अजजा कन्या.आश्रम झाबुआ, द्वितीय केशव इन्टरनेशनल स्कूल झाबुआ एवं तृतीय शा.कन्या उ0मा0वि. झाबुआ, को प्रदान किया गया।
उत्कृश्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवक पुरूस्कृत----
15 अगस्त 2016 के समारोह पर
पुलिस विभाग से श्री आशुतोष मिठास उप निरीक्षक, श्री माधव राम शर्मा सहा0 उपनिरीक्षक, श्री उदयराजसिंह ए,पीसी, श्री मनोहर आरक्षक-254, श्री पुष्पेन्द्र दवे आरक्षक-536, शासकीय सेवको को सम्मानित किया गया।