भाजयुमो प्रदेष अध्यक्ष ने पीले चावल देकर जनसभा के लिए किया आमंत्रित

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक " 
झाबुआ। आजादी 70 - याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत आज 9 अगस्त को अमरशहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली चंद्रषेखर आजाद नगर ( भाबरा )   जिला अलीराजपुर  में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा के लिए भाजपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय सहित पूरे आदिवासी अंचल में जन-जन को पीले चावल भेंट कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे है। इसी कडी में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष अमरदीप मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, विधायक षांतिलाल बिलवाल, प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर आदि ने  झाबुआ नगर में बस स्टेण्ड, मुख्य बाजार, राजवाडा चैक सहित अन्य क्षैत्रों में निवासरत आमजनों व व्यापारियों को पीले चावल वितरित कर चंद्रषेखर आजाद नगर आने का आव्हान किया। इस अवसर पर अमरदीप मौर्य ने कहा कि 9 अगस्त भारत के स्वतंत्रता संग्राम का उल्लेखनीय दिन है। अगस्त क्रांति का दिन हमें आजादी के संघर्ष के अनुष्ठान की गंभीरता याद दिलाता है। काकोरी कांड में इसी दिन क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश शासन की रेलगाड़ी को कब्जे में लेकर अंग्रेजों को अपनी ताकत का एहसास कराया था। आजादी के साथ वीर शहीदों की कुर्बानियों की लंबी श्रृंखला है। हमें उसका पुण्य स्मरण करके राष्ट्र प्रेम की भावना को निरंतर जाग्रत रखना है। उन्होनें कहा कि सौभाग्य की बात है कि 9 अगस्त को चंद्रशेखर आजादी की जन्म स्थली भाबरा से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ‘आजादी-70याद करो कुर्बानी’ अभियान का शंखनाद करेंगे। पूरे देशभर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। केन्द्रीय मंत्री स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल एवं शहीदों के जन्मस्थानों पर पहुंचेंगे। देशभर में रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे साथ ही सरकार के विकास कार्यों को भी जनता के समक्ष रखेंगे। सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !