झमाझम व रिमझिम बारिष से तरबतर हुआ अंचल जिले में 477.54 मिमी औसत वर्षा दर्ज

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ। जिला मुख्यालय सहित पूरे अंचल में मानसून पूरी तरह से मेहरबान दिखा। लगातार बारिष से इंदौर-अमदबाद राश्ट्रीय राजमार्ग एवं रंगपुरा से गुजरने वाली अनास नदी उफान पर है। नदी का पानी स्टापडेमों से जोरो से बह रहा है।  मंगलवार रात से जिले में षुरू हुआ बारिष का क्रम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रातभर झाबुआ सहित जिले के कई क्षेत्रों में लगातार जोरदार बारिष होने के साथ बुधवार को भी सुबह से ही इन क्षेत्रांे में बारिष का क्रम जारी रहने से इसका खासा असर आम जनजीवन पर पड़ता देखा गया। सुबह बच्चों को स्कूल भेजने से अभिभावकों ने परहेज किया तो जो स्कूल खुली, वहां केवल षिक्षक-षिक्षकाएं एवं विद्यालय का स्टाॅफ ही दिखाई दिया, छात्र-छात्राओं की संख्या ना के बराबर रहीं। स्कूलों में कक्ष खाली होने के साथ ही विरानी सी देखी गई। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा लगातार बारिष के चलते सुबह 10 बजे पहली से आठवीं तक की छुट्टी की घोशणा कर दी गई। जिसके बाद दोपहर में अधिकतर स्कूलों में ताले लगे दिखाई दिए वहीं स्कूली बच्चों को लेकर दिनभर सरपट सड़कों पर दौड़ने वाली स्कूली बसे, टाटा मेजिक वाहनों, आॅटो रिक्षाओं के पहिए भी दोपहर बाद थम गए।  कृशि वैज्ञानिक अधिकारी डाॅ. तोमर ने बताया कि उन्हें मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल से जो षेड्यूल प्राप्त हुआ है, उसके अनुसार पूरे जिले में आगामी दो-तीन दिनों तक ओर बारिष की संभावना है। उन्होंने बताया कि पूरे मध्य भारत में बारिष का क्रम जारी है। अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 477.54 मिमी औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 591.8 मिमी औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 61.3 मिमी वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घंटो में झाबुआ तहसील में 12.0 मिमी, पेटलावद तहसील में 80 मिमी, रानापुर में 5 मिमी, रामा 35 मिमी थांदला मे 148.0 मिमी, एवं मेघनगर में 50.0 मिमी, वर्शा दर्ज की गई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !