रोटरी क्लब ने किया ‘आओ गाए देषभक्ति के तराने’ कार्यक्रम

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक" 
झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा स्थानीय बुनियादी हाईस्कूल में सोमवार को दोपहर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं हाॅल ही में गई आजाद जयंती के उपलक्ष में ‘आओ गाए देषभक्ति के तराने’ कार्यक्रम का राश्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लेकर अपने ह्रदय एवं मन में बसें राश्ट्र प्रेम को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसका उपस्थित बच्चों ने तालियां बाजाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का षुभारंभ वंदे मातरम् एवं भारत माता की जयघोश के साथ हुआ। पश्चात् प्रतियोगियों ने राश्ट्रमय गीतों की प्रस्तुति देना षुरू किया। सबसे पहले कक्षा 10वीं की बालिका मुस्कान द्वारा ‘इंसाफ की डगर पर’, रीना वसुनिया द्वारा ‘हम लोगों को समझ सको तो दिलभर जानी’, बंटी और मनीशा ने ‘दे दी हमे आजादी’, सामूहिक रूप से गीता, आयुशी, निर्मला और रेना ने ‘मेरा मुल्क मेरा देष मेरा ये वतन’ के साथ विवेक ओइना ने मप्र गान ‘सुख का दाता सबका साथी’, अमित नायक ने ‘ए वतन ए वतन जाने मन’, हर्श चैहान ने ‘झंडा ऊॅंचा रहे हमारा’, नरेन्द्र कोसरा ने ‘इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चलकर’ एवं रैना बारिया ने ‘ए मेरे वतन के लोगों’ देषभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर माहौल को राश्ट्र पे्रम से ओत-प्रोत कर दिया। इसके साथ ही स्कूल के अन्य अन्य छात्राओं द्वारा एकल, युगल एवं समूह में देषभक्ति से ओत-प्रोत तरानों की प्रस्तुति देकर समां बांधा गया। हर गीतों पर उपस्थित विद्यार्थियों ने जमकर तालियां बजाई। स्पर्धा के निणार्यक के रूप में क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक अब्दुल अयाज कुरैषी एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती वर्शा चैरे उपस्थित थी।
बुनियादी हाईस्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं
देषभक्ति गीतों की प्रस्तुति के पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने कहा कि बुनियादी हाईस्कूल के विद्यार्थी काफी होनहार है एवं उनमें प्रतिभाएं कूट-कूटकर भरी हुई है। राश्ट्र प्रेम की भावना उनके मन एवं ह्रदय में विद्यमान है। इन बच्चों की जितनी प्रसंषा की जाए, उतनी ही कम है। रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने बाल्यकाल में बिताएं यहां स्वर्णिम अवसरों को याद किया। कार्यक्रम संयोजक एवं रोटरी क्लब उपाध्यक्ष जगदीष सिसौदिया ने कार्यक्रम में सहंयोग के लिए संस्था प्राचार्य सहित षिक्षक-षिक्षकाओं एवं समस्त स्टाॅफ को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पुस्कृत किया गया। स्पर्धा तीन वर्ग प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल स्तर पर आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर पर प्रथम समूह में कक्षा चैथी के छात्र कृश्णा, राहुल एवं प्रवीण एवं द्वितीय कक्षा तीसरी के कृश्णा, सोनू, इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर कक्षा 7वीं के छात्र अमित नायक एवं द्वितीय विवेक ओझा तथा हाईस्कूल स्तर पर प्रथ मकक्षा 10वीं की छात्रा रीना बारिया एवं द्वितीय स्थान इसी कक्षा की छात्रा मुस्कान प्रजापत ने प्राप्त किया। अतिथियों द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को षील्ड प्रदान की गई। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !