झाबुआ की छात्राओ ने भारत-पाक सीमा की " माटी "प्रभारी कलेक्टर को भेट करी

JHABUA ABHITAK




अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ  । मां तुझे सलाम योजना के तहत झाबुआ से छात्राओं का दल राजस्थान के बाड़मेर में भ्रमण के लिए गया था । जहां की माटी छात्राओं ने प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी को लाकर सौंपी और अपने यात्रा अनुभव भी साझा किए ।राजस्थान के बाड़मेर से भारत पाक सीमा पर देश वीर सिपाहियों से मिलकर आई झाबुआ की बेटियां, इतनी प्रभावित हुई की, प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी से झाबुआ में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी कि NDA की कोचिंग सेंटर  खोलने की बात कह डाली । प्रभारी कलेक्टर ने भी इन छात्राओं को निराश नहीं किया और कहा कि वे इस ओर जरूरी पहल करगें ।झाबुआ से इस यात्रा पर गए छात्राओं के दल ने स्वतंत्रता दिवस मनाया ।
ये गए थे दल में ----
इन छात्राओं ने सरहद पर फौजी भाईयों को राखी भी बांधी ।
झाबुआ से 12 छात्राओं का दल गय था जिनमें अंजलि शर्मा, नमीरा कुरैशी, प्रियंका डावर, ज्योति भदाले, हर्षिता चौहान,रेलम सोलंकी, मोनिका भूरिया,श्रुति जोशी,दिव्या मेड़ा,नंदित कृष्णे,पायल चौहान और विनिता वाखड़े शामिल थी । कलेक्टर ने सभी को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया कि जिले में वे एनडीए कोचिंग सेंटर खोलने की पहल करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !