अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ । प्रतिवर्शानुसार इस वर्श श्री कृश्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा षहर के ह्रदय राजवाड़ा चैक पर श्री कृश्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में 25 अगस्त को विषाल दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, यषवंत भंडारी के आतिथ्य में संपन्न हुई। अध्यक्षता आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने की। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न रचनात्मक सुझाव दिए गए। बैठक के प्रारंभ में समिति के व्यवस्थापक एवं वरिश्ठ सदस्य नीरजसिंह राठौर ने गत वर्श के कार्यक्रम का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा जिसमें 5 हजार 500 की राषि बचत होना बताई गई। जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान कर कर्तल ध्वनि से स्वागत किया। श्री राठौर ने 25 अगस्त को जन्माश्टमी के अवसर पर होने वाले मटकी फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में बताया कि पिछले 11 वर्शों से समिति द्वारा यह आयोजन राजवाड़ा चैक पर किया जा रहा है। जिसे देखने के लिए षहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों कृश्ण भक्त आते है। आपने इस वर्श उक्त कार्यक्रम को भव्य एवं गरिमामय पूर्ण तरीके से मनाने हेतु उपस्थित सदस्यों से अपने सुझाव देने का आग्रह किया।
सुझाव दिए
दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता को लेकर उपस्थित सदस्यों ने कई सुझाव दिए। जिसमें माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देषों के अनुसाऱ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए, जिसमें 18 वर्श से कम उम्र के प्रतियोगी को प्रतियोगिता में प्रवेष प्रतिबंधित रखने की बात कहीं। इसी तरह आयोजन के दौरान सुरक्षा एवं पानी की व्यवस्था विषेश रूप से करने तथा आकस्मिक दुर्घटना होने पर जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस की व्यवस्था करने तथा पार्किंग के लिए अलग से स्थान तय करने के सुझाव समिति के लोगो ने दिए। सभी सुझावों पर सदस्यांे ने अपनी सहमति व्यक्त की। साथ ही श्री राधा-कृश्ण विहारी मंदिर में जन्मोत्सव पर प्रसादी की व्यवस्था भी समिति द्वारा करने की सहमति भी दी गई। इस अवसर पर आगामी आयोजन को लेकर एक समिति का भी गठन किया गया। जिसमें मनोहर मोदी को अध्यक्ष, अषोक षर्मा एवं संजय मेड़ा को उपाध्यक्ष, महासचिव सुधीर कुषवाह, कार्यक्रम संयोजक अजय रामावत एवं घनष्याम भाटी, कोशाध्यक्ष अब्दुल रहीम षेख ‘अब्बू दादा को मनोनीत किया गया। संरक्षक यषवंत भंडारी, दौलत भावसार, जेवियर मेड़ा एवं राजेष नागर रहेंगे। मटकी बांधने की व्यवस्था चन्दरसिंह चंदेल एवं महेष कोठारी को सुर्पुद की गई। वहीं माईक एवं लाईट की व्यवस्था अजय पंवार एवं अब्दुल रहीम देखेंगे। पूरे आयोजन के सूत्रधार नीरजसिंह राठौर होंगे। प्रचार-प्रसार का प्रभारी दौलत गोलानी एवं रचिन्द्र चैहान को बनाया गया। साथ ही 21 सदस्यीय कार्यसमिति का भी इस दौरान गठन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में झाबुआ पुलिस के साथ पाॅलिटेक्निक काॅलेज के छात्र भी सहयोग करेंगे।
20 फिट उंची बांधी जाएगी मटकी
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देषानुसार इस वर्श 20 फिट उंची ही मटकी बांधी जाए, दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को प्रवेष हेतु 500 रू. प्रवेष षुल्क देना होगा तथा प्रवेष षुल्क जमा होने के क्रमानुसार ही टीमों को हाड़ी फोड़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस वर्श पुरूस्कार की राषि बढ़ाकर 11 हजार रू. कर दी गई है। साथ ही हांडी फोड़ने वाले कान्हा को षील्ड भी प्रदान की जाएगी। प्रत्येक टीम को अपनी पहचान के लिए अलग-अलग रंग के दुपट्टे भी वितरित किए जाएंगे, जिसे बांधना प्रत्येक टीम के सदस्यों को आवष्यक होगा। बैठक में तय किया गया कि प्रतिवर्श की तरह इस वर्श भी जन्माश्टमी के एक दिन पूर्व 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे राजवाड़ा चैक पर विधिवत् दही हाड़ी की पूजन करके मटकी को 20 फिट की उंचाई पर षहर के विभिन्न कृश्ण भक्त, मंडलों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बांधी जाएगी। जन्माश्टमी के अवसर पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व षाम साढ़े 7 बजे से एक विषेश रगांरंग कार्यक्रम का आयोजन भी समिति द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता ठीक 9 बजे प्रारंभ होगी। बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों सहित पाॅलिटेक्निक काॅलेज के छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंत में मनोनीत महासचिव सुधीर कुषवाह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।