अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ । किन्नर समाज की मुखिया रानी बहन का घर आकर सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर द्वारा रक्षासूत्र बंधवाना एवं उनके आशीर्वाद प्राप्त करने की नगर में प्रसंशा की गई है । नीरजसिंह राठौर के अनुसार किन्नर रानी से राखी बंधवाने से उन्हे मन मे शांति और सुकुन का एहसास हुआ है । उन्होने बताया कि किन्नर समाज की मुखिया रानी बहन लगातार 3 वर्षो से उन्हे राखी के पावन पर्व पर राखी बांधने आंमत्रित करती है । रानी बहन द्वारा पुरे घार्मिक एवं परंपरागत संस्कार के साथ यह पर्व मनाया गया तथा उन्हे रक्षासूत्र बांधे गये । रानी बहन जिस प्रेम से मुझे भाई मानकर इस पर्व की गरिमा कायम की हेै इससे अंतर आत्मा को बहुत शांति मिलती है । श्री राठौर के अनुसार बहन का जैसा आशीर्वाद मुझ पर हुवा वैसा ही आशीर्वाद सभी को मिलता रहे एवं हमारी बहन रानी चिरंजीव रहे ।