हाथीपावा की पहाडियों पर "कलेक्टर" एव कर्मचारियों ने किया पौधारोपण

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ। वन विभाग के एसीएफ खांडेकर, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, वन मंडलाधिकारी राजेश कुमार खरें, सीईओ जिला पंचायत झाबुआ अनुराग चैधरी एवं जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय वन हाथीपावा की पहाडियों को हरा भरा करने हेतु बुधवार को पौधारोपण कर पर्यावरण उत्सव मनाया गया। हाथीपावा पहाडी वर्षो से वृक्ष विहीन है एवं झाबुआ शहर से लगी है। वृक्ष विहीन पहाडी हाथीपावा को हरा-भरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर्यावरण उत्सव से झाबुआ शहर के निवासियों में पौधो की सुरक्षा एवं रोपण हेतु चेतना जागृत होगी। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !