अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ। जिले के भ्रमण पर आये राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन ने बुधवार को जिले के निर्माण कार्यो एवं छात्रावास /आश्रमो का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उनके साथ राज्य योजना आयोग के प्रमुख सलाहकार अनिल कुमार खरे, सलाहकार पी.सी.बारस्कर, सयुक्त संचालक जे.पी.परिहार, सीईओ जिला पंचायत झाबुआ अनुराग चैधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान जैन ने विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ का निरीक्षण किया । जिले में बनी प्रदेश की एकमात्र ब्रेल कम्प्यूटर लेब की सराहना की। विकलांग केन्द्र मे निवासरत दिव्यांग बच्चो के कार्यक्रम देखकर वे अचंभित रह गये। उन्होने कहा कि इन बच्चो की एक्टिविटी देखकर ऐसा नही लगता कि ये बोल और सुन नही सकते या देख नही सकते। इनके व्यवहार एवं सामान्य बच्चे के व्यवहार में अंतर कर पाना मुश्किल है।
छात्रावास की व्यवस्थाओ एवं गार्डन की प्रशंसा की
उत्कृष्ट बालक छात्रावास मेघनगर के निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने अवगत कराया कि इस छात्रावास के बोर्ड कक्षाओ मे 17 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। इस पर जैन ने अधीक्षक की प्रशंसा की एवं कलेक्टर डां अरूणा गुप्ता एवं सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर की मार्गदर्शन के लिए सराहना की।
छात्रावास की व्यवस्थाओ एवं गार्डन की प्रशंसा की। उसके बाद जैन ने माॅडल छात्रावास मेघनगर का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवता में सुधार के लिए निर्देश दिये एवं बालिकाओ से पूछा कि आप क्या बनना चाहती है किसी बालिका ने डांॅक्टर तो ,किसी ने इंजीनियर तो किसी ने कलेक्टर बनने की बात कही। इस पर जैन ने कलेक्टर डाॅं. अरूणा गुप्ता एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर को निर्देशित किया कि इन बच्चो को जो बनना है उसके योग्य बनाने के लिए जितनी भी मदद की आवश्यकता है उसमे कोई कमी मत आने देना। जहा हमारे स्तर से कोई काम होना है तो बताना हम मदद मे कोई कमी नही छोडगे।