स्वयं सहायता समूह के नवीनकरण को लेकर सौपा "ज्ञापन"

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ। राणापुर विकासखंड के करीब 15 से अधिक सरपंचो ने गुरूवार को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी को सौंपकर स्वयं सहायता समूह के नवीनीकरण की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने कलेक्टर मांग की है कि राणापुर विकासखंड में जितनी पंचायत के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह का संचालन स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्र से किया जा रहा है उसका नवीनीकरण करना जरूरी है ताकि बहुत से ऐसे स्वयं सहायता समूह है जिनका अनुबंध नही है और वह स्वयं सहायता समूह संचालित कर रहे है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सनोड की सरपंच बसंती बाई, ग्राम पंचायत मांडली नाथू की सरपंच रसली बाई, ग्राम पंचायत भूतबयडा की सरपंच मथुरी बाई, ग्राम पंचायत उबेरा की सुरती बाई, ग्राम पंचायत धामनीचमना की सरपंच धुमा भाई, ग्राम पंचायत अंधारवाड की सरपंच रतनसिंह सहित अन्य सरपंच उपस्थित थे।
कर्मचारी पर लगाये भ्रश्टाचार के आरोप
इसके साथ ही सरपंचो ने राणापुर जनपद पंचायत में दिलीप चंदेल सहायक गे्रड 2 को हटाने के संबंध में भी एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने जनपद पंचायत राणापुर में सहायक ग्रेड 2 दिलीप चंदेल के पास चार्ज एमडीएम, सांसद निधि, कर्मकार मंडल, पंजीयन इन सभी कार्यो के लिए सरपंच व समूह से मध्यान्ह भोजन का पेमेंट देने के पूर्व रूपये मांगते है इसके बाद ही कूपन दिया जाता है एवं कर्मकार पंजीयन के लिए 1000 रू. पहले मांग करते है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !