राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री जैन ने जिले में 175 गांवो के खुले में शौच मुक्त होने पर अधिकारियो के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की

JHABUA ABHITAK














अमित शर्मा "झाबुआ "अभीतक"
झाबुआ  -अब भोपाल में बैठकर योजना बनाकर आपको क्रियान्वयन के लिए नही थोपी जाएगी इसके लिए हम सब बैठकर जिला अधिकारियों के साथ चर्चा करके योजना बनायेगे बैठक करके योजना बनाने के काम की शुरूआत हम झाबुआ जिले से प्रारंभ कर रहे सब मिल कर काम करे। एवं अपनी कार्य क्षमता का शतप्रतिशत काम को करने में उपयोग करे। उक्त जानकरी राज्य योजना आयोग के उपाअध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन ने आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में दी । बैठक में कलेक्टर डाॅ0अरूणा गुप्ता ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान चलाये गये आपरेशन जल संचय अभियान अनुभूति अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की जानकारी दी ।  जल संचय के लिये जिले में किये गये कार्यो की जानकारी दी।                                                                                                                        


बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष श्री जैन ने की बैठक में राज्य योजना आयोग के प्रमुख सलाहकार श्री कै अनिल कुमार खरे, सलाहकार श्री पी0सी0बारस्कर, सयुक्त संचालक जे0पी0परिहार ,उपपुलिस अधीक्षक श्रीमति सीमा अलावा, डी0एफ0ओ0 श्री खरे, सीईओ जिला पंचायत झाबुआ श्री अनुराग चैधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री जैन ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला अधिकारियों के प्रयासो से जिले के 175 गांवो के खुले में शौच मुक्त होने पर बधाई दी एवं अधिकारियो के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । जिले में पदस्थ अधिकारियों की कर्तव्य निष्ठा से अभिभूत होकर अधिकारियों के अनुभव भी सुने उन्होने कहा की जो अधिकारी फील्ड में काम करते है, उनकी समस्याओं को दूर करना भी शासन का काम है। अधिकारियों को अपना काम शतप्रतिशत करना होगा शासन द्वारा इतनी सारी योजनाए संचालित की हुई है, की हर व्यक्ति को किसी ना किसी योजना में लाभ अवश्य मिल सकता है। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की हर योजना में अपना शत-प्रतिशत सहयोग दे एवं प्रदेश तथा देश के विकास में अपनी भूमिका प्रतिपादित करें।   सभी अपूर्ण कार्य वर्ष 2016-17 तक पूर्ण हो जाये । अगले वर्ष से 15 वर्ष तक के लिये येाजना बनेगी, ओर उसका एक्शन प्लान बनाये जिलो के विकास में आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। प्लानिंग में सुधार पर चर्चा की गई 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !