लोकायुक्त के छापे में महिला कर्मचारी "रिश्वत" लेते हुए रंगे हाथो धराई

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ -झाबुआ में लोकायुक्त की टीम ने एक महिला कर्मचारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़ी गई महिला कर्मचारी का नाम  तारा सिंगाडि़या है जो एकीकृत बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर थी…जानकारी अनुसार तारा सिंगाड़िया  ने गेहलर बड़ी गांव की आंगनवाड़ी सहायिका पूना भाबोर से 10 हजार की रिश्वत की मांग थी।पूना भाबोर की उम्र 59 वर्ष है।लेकिन सेवा समाप्ति के एक वर्ष पहले ही आंगनवाड़ी सहायिका को नौकरी से निकालने का डर दिखाकर पैसों की मांग कर रही थी ।इस पर पूना के बेटे साधू भाबोर ने लोकायुक्त में शिकायत की शिकायत पर आज लोकायुक्त टीम ने तारा सिंगाड़िया के घर पर ही 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ पकड़ा. 5 हजार रूपए बाद में देने की बात तय हुई थी ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !