अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ-सतत वर्षा के चलते जिले की सभी प्राइमरो एव मिडिल स्कुल में बच्चों के लिए आज अवकाश घोषित किया गया हे ।उक्त आदेश कलेक्टर डा अरुणा गुप्ता ने जारी किये हे । यह अवकाश केवल बच्चों के लिए ही हे शिक्षको को नियमित समय पर स्कुल जाना पडेगा । उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी अनुराधा ग़हरवाल ने हमारे प्रतिनिधि को दी ।