कलेक्टर के प्रयास से जिले में 40 हजार मजदूर परिवार हुए कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत

JHABUA ABHITAK



अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ ---जिले में कलेक्टर डाॅं. अरूणा गुप्ता के प्रयासों से भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में 40 हजार मजदूर परिवारों का पंजीयन हुआ । विगत वर्ष जो आंकडा 28 हजार था वह एक वर्ष में बढ कर 40 हजार पर पहुॅंच गया हैं।
अब ईन 40 हजार परिवार के बच्चों को इस योजना की उपयोजना छात्रवृत्ति योजना में लाभान्वित किया जाएगा/स्कूलों में अध्ययनरत् पहली कक्षा से 12 वीं, तक के बच्चों को छात्रवृत्ति एवं प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण होने वाले बच्चों को मेधावी छात्रवृत्ति दी जाएगी । जो कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति के अतिरिक्त होगी । इस योजना में पंजीकृत परिवारों के बच्चों को कक्षा 1 से ही छात्रवृत्ति मिलना प्रारम्भ हो जाती हैं, कक्षा 1 से 5वीं तक बालक को 500 रू. बालिका को  800, कक्षा 6 से 8 तक बालिका को  1200 बालक को 1000, कक्षा 9 से 12 तक बालक को 1200 एवं बालिका को 1700 रू छात्रवृत्ति दी जाती  है।
प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त कक्षा 5 से 7 वीं तक बालक को  500 रू. बालिका को  750, कक्षा 8 से 9 तक बालिका को 1000 बालक को 750, कक्षा 10 से 11 तक बालक को 1000 एवं बालिका को  1500, रू. कक्षा 12 वी मे बालक को 1500 एवं बालिका को रू. 2000, रू. प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त दिये जाते है। साथ ही पंजीकृत परिवारों में यदि प्रसूति होती हैं, तो प्रसूति सहायता योजना में महिला को 45 दिवस की मजदूरी का भुगतान भी किया जाता हैं एवं इस योजना की अन्य उपयोजनाओ मे भी पंजीकृत परिवारो को लाभ दिया जाता है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !