गुजरात से बनकर आया मोक्ष रथ आज होगा झाबुआ को समर्पित

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ द्वारा जनसहयोग से निर्मित मोक्ष रथ का लोकार्पण गुरूवार षाम 7 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर किया जाएगा। रथ के लोकार्पण के लिए पिपलखुंटा के महंत परम् पूज्य दयारामजीजी महाराज, सेमलिया बड़ा के कानूजी महाराज एवं षिवगंगा प्रमुख महेषजी षर्मा विषेश रूप से उपस्थित रहेंगे। कई दिनों से रथ निर्माण को लेेकर षहर में जनचर्चा का विशय बना हुआ था। इसके लोकार्पण के बाद मुक्तिधाम तक जाने में जो असुविधा होती थी, उससे अब निजात मिल सकेगी। मुक्तिरथ गुरूवार से षहर को समर्पित हो जाएगा।  सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एचं सचिव कमलेष पटेल ने बताया कि व्यापारी संघ एवं षहर की विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवियों ने मुक्ति रथ बनाने का सपना आज से तीन-चार माह पूर्व देखा था, इसके लिए अनेक विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे, जिससे इस रथ को बनाने के लिए राषि का एकत्रीकरण किया गया था, रथ को बनाने में षहर के सभी वर्गों का सहयोग रहा और मात्र चार माह के अंतराल में रथ तैयार हो गया। रथ के आने से षहरवासियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
जूनागढ़ में 20 दिन में बना रथ
व्यापारी संघ के सह-सचिव पंकज मोगरा एवं कोशाध्यक्ष राजेष षाह ने बताया कि जूनागढ़ (गुजरात) के व्यापारी श्री मितेषभाई ने मोक्ष रथ को 20 दिन में तैयार कर दिया है। 407 वाहन के चेसिस पर मितेषभाई ने अपनी विषेश कारिगरी दिखाते हुए उस पर मजबूती के लिए फेब्रिकेषन की बार्डर बनाने के बाद फाईबर बाॅडी से रथ का निर्माण किया। मात्र 20 दिन में विषेश आकर्शण के साथ रथ तैयार कर सकल व्यापारी संघ को सौंप दिया। रथ में आगे भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित है। अंदर षव रखने एवं परिजनों को बैठने के लिए विषेश व्यवस्था की गई है। अंतिम यात्रा के दौरान रथ के अंदर विषेश प्रकार के धार्मिक साउंड की व्यवस्था भी की गई है। रथ का आकर्शक डेकोरेषन किया गया है। रथ के उपर केषरिया ध्वज, मोर मुकुट एवं चारो ओर कलष का निर्माण किया गया है। मुक्तिधाम प्रभारी राजेन्द्र यादव एवं प्रवीण रूनवाल ने बताया कि बैठक में तय किया गया था कि मुक्तिरथ को रखने के लिए मुक्तिधाम पर एक षेड का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए स्थायी वाहन चालक की व्यवस्था भी की जा रहीं है। षहर में विभिन्न स्थानों पर जहां रथ खड़ा रहेगा, ऐसे स्थानों का चयन कर लिया जाएगा। विवेकानंद काॅलोनीवासियों के लिए बुनियादी हाईस्कूल के समीप, लक्ष्मीनगर के लिए षगुन गार्डन के पास, मुख्य बाजार के लिए आजाद चैक एवं थांदला गेट, सिद्धेष्वर काॅलोनी के लिए हंसा लाॅज, हुड़ा क्षेत्र के लिए राजवाड़ा चैक पानी की टंकी के समीप, गोपाल काॅलोनी के लिए गोपाल मंदिर, यातायात कार्यालय, डीआरपी, माधोपुरा के लिए डीआरपी लाईन प्रांगण, भोज मार्ग, मालीसेरी गली, कमला नेहरू मार्ग के लिए कालका माता मंदिर, दिलीप गेट, मेघनगर नाका, उदयपुरिया क्षेत्र के लिए दिलीप गेट, किषनपुरी, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, आईटीआई के लिए किषनपुरी जैसे अनेक स्थानों का चयन मुक्तिरथ के  लिए किया गया है।  
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !