अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ -आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के पर‘‘याद करो कुर्बानी’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज शाम 06.30 बजे अम्बेडकर पार्क से राजवाडा चैक झाबुआ तक कैण्डल मार्च रैली निकाली गई । रैली में कलेक्टर अरुणा गुप्ता ,जिला पंचायत सीइओ अनुराग चौधरी,अपर कलेक्टर दिलीप कपसे,पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी विधायक शांतिलाल बिलवाल ,जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ,आदि जिला स्तरीय व विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि ,अधिकारी, शासकीय सेवक, खिलाड़ी, छात्रों के अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित थे ।
केंडल मार्च में बड़ी संख्या में जनसमुदाय ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया रैली के समापन अवसर पर राजवाड़ा में कलेक्टर अरुणा गुप्ता ,एसपी संजय तिवारी आदि ने अपने अपने उदगार व्यक्त करे। कार्यक्रम में
आभार प्रदर्शन एडीएम दिलीप कपसे ने किया ।