अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक " डेस्क
झाबुआ -कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बाल सुरक्षा माह की समीक्षा बैठक में की गई कार्यवाही की समीक्षा की। एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीएमएचओ श्री अरूण शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बर्वे, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री गणावा, सहित सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।