कलेक्टर की पहल पर पेंशनरों को मिलने लगी दवाईयां

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक" डेस्क
झाबुआ ब्यूरो। जिला पेंषनर एसासिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय झाबुआ से पंेशनरों को माह जुलाई में उन्हे मिलने वाली जीवनरक्षक दवाईया सिविल सर्जन के  निर्देश पर रेडका्रस सोसायटी से मिलना बंद हो गई थी । इस समस्या को लेकर पेंशनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर डा. अरूणागुप्त से भेट करके पेंशनरो का पक्ष प्रस्तुत किया था जिस पर कलेक्टर डा. अरूणागुप्ता ने तत्काल संज्ञात लेते हुए सिविल सर्जन डा. बीएस बघेल को पंेशनरों को पूर्ववत रेडका्रस सोसायटी के मेडिकल शाप से दवाईया देने के निर्देश के पालन में रेडका्रस मेडिकल दुकान से गुरूवार से पंेशनरों को दवाईयांे का प्रदाय करना फिर से शुरू कर दिया है। जिला पेंशनर एसोसिएशन के रतनसिंह राठौर, बालमुकुन्दसिंह चैहान, पुष्पेन्द्रव्यास, एमसीगुप्ता, राजेन्द्र सोनी,बीएल साकी, पीडी रायपुरिया ने कलेक्टर डाॅ. गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !