आत्म बलिदानी औरं वीर पुरूश थे चन्द्रषेखर आजाद ,विभिन्न संस्थाओं व राजनैतिक दलों ने किया नमन

JHABUA ABHITAK



अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक" डेस्क 
झाबुआ- देष के वीर सपूत अमर षहीद चन्द्रषेखर आजाद की 110वीं जयंती पर रोटरी क्लब झाबुआ के बेनर तले षहर की विभिन्न सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं ने आजाद को नमन किया। इस अवसर पर आजाद चैक पर उनकी प्रतिमा का उपस्थितजनांे ने पंचामृत से अभिशेक किया। इस दौरान आजाद अमर रहे .... के नारों से पूरा आजाद चैक गूंजायमान हुआ। पश्चात् उनकी जीवन गाथा का बखान वक्ताओं द्वारा किया गया। आजाद की प्रतिमा का पंचामृत से अभिशेक रोटरी क्लब के वरिश्ठ रोटेरियन एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी द्वारा किया गया। पश्चात् जल से प्रतिमा पर जलाभिशेक कर प्रतिमा की सफाई की गई। आजाद के चित्र परिशद् जिलाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रतापसिंह सिक्का, मप्र उपभोक्ता हितैशी मंच के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, पेंषनर्स एसोसिएषन के पीडी रायपुरिया, वरिश्ठ साहित्यकार पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, पतंजलि योग समिति के रविराजसिंह राठौर, पत्रकार कल्याण परिशद् के अध्यक्ष प्रवीण सोनी, दौलत गोलानी, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल आदि द्वारा किया गया। आजाद की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन पेंषनर्स एसोसिएषन के पीडी रायपुरिया, वरिश्ठ साहित्यकार पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, वरिश्ठ समाजसेवी लक्ष्मीनारायण षाह, जन अभियान परिशद् के जिला समन्वयक विरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा किया गया। इस दौरान सभी द्वारा आजाद अमर रहे ...., आजाद तेरा बलिदान .... याद रखेगा हिन्दूस्तान ...., भारत माता की जय ..... के घोश लगाए गए। इस दौरान पूरा चैक गूंजायमान हुआ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !