अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक" डेस्क
झाबुआ ब्यूरो ----कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रामा ब्लाक के ग्राम वाग्लावाट में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
ग्राम वाग्लावाट ब्लाक रामा में आयोजित चैपाल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने स्वयं सहायता समूह संचालक को निर्देशित किया कि आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों को तीन बार भोजन देना है। सुबह नाश्ता, दोपहर में खाना एवं सायं का खाना उसे टिंफिन में देना है ताकि वो अपने घर जाकर खाये। सभी बच्चों को टिफिन खरीदकर देने के निर्देश भी समूह संचालक को दिये। चैपाल में सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास को सभी बच्चो के आधार कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया। चैपाल में एसडीएम श्री अली सीईओ जनपद श्री टांक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा आपूर्ति अधिकारी श्री बरडे सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।