अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक" डेस्क
झाबुआ ब्यूरो-- कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम पीपलखूंटा में बने शौचालयों का जियोटेग समक्ष में करवाया जियोटेग कार्य के लिए मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों को प्रशिक्षण दिया एवं ग्राम पंचायत भवन में बैठक आयोजित कर सभी को कार्य योजना बनाकर प्रत्येक को 100 शोैचालय प्रतिदिन जियोटेग करने के लिए निर्देशित किया। भ्रमण के दौेरान कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के साथ डीपीसी , सीईओ मेघनगर श्री यादव, सीईओ थांदला वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।