विहिप धर्म प्रसार की कावड़ यात्रा आज देवझिरी से होगा शहर में प्रवेश

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक" डेस्क
झाबुआ । विष्व हिन्दू परिशद् धर्म प्रसार विभाग द्वारा श्रावण माह में सोमवार को विषाल कावड यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी षुरूआत पवित्र तीर्थ स्थल ग्राम देवझिरी से होगी। यात्रा के शहर में प्रवेष पर जगह-जगह स्वागत के साथ राजवाड़ा चैक पर धर्मसभा का आयोजन होगा।  यह जानकारी देते हुए विहिप के धर्म प्रसार विभाग के जिला मंत्री राजू निनामा ने बताया कि जिलेभर से बड़ी संख्या में कावड़ यात्री देवझिरी तीर्थ पर विभिन्न वाहनांे के माध्यम से पहुंचंेगे और यहां षिवजी के दर्षन करने के पश्चात् अपने कावडांे में जल भरकर दोपहर करीब 12 बजे यहां से यात्रा की षुरूआत होगी। यात्रा षहर के गड़वाड़ा, मोहनपुरा, अनास नदी होते हुए कृशि उपज मंडी पहुंचने पर यहां विश्राम के दौरान फरियाली खींचड़ी का आयोजन होगा। यात्रा में सभी यात्री केषरिया वेषभूशा में षिवजी के जयघोश लगाते हुए चलेंगे। नेतृत्व धर्म प्रसार विभाग के जिलाध्यक्ष रमेष निनामा द्वारा किया जाएगा।  पश्चात् यहां ये यात्रा आगे बढ़ते हुए राजगढ़ नाका सहित षहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए षिव मंदिरों में जलाभिशेक करते हुए राजवाड़ा चैक पर समापन होगा। जहां धर्मसभा होगी। धर्मसभा को अखिल भारतीय धर्म प्रसार विभाग दिल्ली से आए जुगलकिषोरजी महाराज, प्रांतीय कार्यकारिणी अध्यक्ष यषवंत बाफना, प्रांत प्रमुख संजीवसिंह, विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना, विहिप के जिला प्रमुख खुमसिंह महाराज आदि द्वारा संबोधित किया जाएगा। धर्मसभा पश्चात् सभी यात्री अपने गांवों में पहुंचकर भी वहां षिव मंदिरों में षिवलिंगों पर जलाभिशेक करेंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !