निरंतर अभ्यास एवं कड़े परिश्रम से ही बड़ी सफलता हासिल होती है =डॉ.यशवंत भंडारी खेल दिवस पर पदक विजेताओं का किया सम्मान

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा ( झाबुआ अभी तक)
झाबुआ आपने संभागीय स्तर की स्ट्रेथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर एक इतिहास रच दिया है आप सब बधाई के पात्र हैं, उक्त उद्गगार खेल दिवस के उपलक्ष में आयोजित खिलाडी सम्मान समारोह में  जय बजरंग व्यायाम शाला के संरक्षक एवं रोटरी इंटरनेशनल 3040 के रिजिनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर यशवंत भंडारी ने व्यक्त करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास एवं कड़े परिश्रम से ही बड़ी सफलता हासिल होती हैयह सफलता की अभी  आपकी पहली पादान है,अभी आपको बहुत आगे बढ़ना है एक अच्छे खिलाड़ी के सभी गुण आप में विद्यमान है, एवं खेल जगत में आपका भविष्य उज्जवल है, हम आपके साथ हैं और हर पर आपके सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे, अध्यक्षता कर रहे हैं अखाड़े के उस्ताद प्रेम भाई  सतोगिया पहलवान ने अपने उदबोधन में कहा की
  संभाग  स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में   बजरंग व्यायाम शाला के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से पांच खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक एवं एवं एक खिलाड़ी ने रजत पदक जीतकर हमारी व्यायाम शाला के आधार स्तंभ स्वर्गीय प. सुशील वाजपेई पहलवान सपनों को साकार कर रहै हो
     आप आगे बढ़ने के लिए बहुत कठोर मेहनत करने के लिए तैयार रहै 
     इस अवसर पर कुमारी श्रद्धा वाजपेई ने हॉकी के महान खिलाडी मेजर ध्यान चंद्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से सबको प्रेणना लेने की बात कही, विशेष अतिथि श्रीमती सुनीता सुशील वाजपेई ने स्वर्ण एवं रजत पदक जीतने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी 
     इन खिलाड़ियों ने जीते पदक 
    संभागीय स्तरीय स्टेण्ड लिफ्टिंग  प्रतियोगिता में अर्चना तोमर,अवंतिका भूरिया, छाया  मावी, और आशीष वाकला,सौम्य देवड़ा 
  ने गोल्ड मेडल प्राप्त किये वही चंदर सिंह चंदेल पहलवान ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया,, प्रतिभावान खिलाड़ी छाया मावी, और अवंतिका भूरिया को संभाग स्टारंग वूमेन का ख़िताब भी प्रदान किया,व्यायाम शाला के
प्रशिक्षक गुलाब सींग गुंडिया  के नेतृत्व में इन खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त की
   कार्यक्रम में यें थे उपस्थित
   खेल दिवस के उपलक्ष में खिलाड़ी सम्मान कार्यक्रम में 
  जय बजरंग व्यायाम शाला के सीनियर खिलाड़ी उमेश मेडा,संजय भूरिया, मांगीलाल माली, कमल सिंह ग्रेवाल बाबू प्रमोद साहू, ऋतिक भाबोर के साथ राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी नानुडी चारेल, चिंतन बारिया, सोनिया डामोर,लक्ष्मी बामनिया  के साथ कई खिलाड़ी मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन कुमारी यशस्वी वाजयेयी ने किया, आभार प्रशिक्षक गुलाब सिंह गुड़िया ने माना

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !