भारत के पांच लाख से अधिक विद्यालय मे हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान का संकल्प लेगे शिक्षक छात्र ।। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारीयो ने कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना को‌ हमारा विध्यालय हमारा स्वाभिमान पत्रक भेट किया।।

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा ( झाबुआ अभी तक)
झाबुआ= 1 सितम्बर  को हमारा विध्यालय हमारा स्वाभिमान के पत्रक मध्यप्रदेश शिक्षक संघ पदाधिकारी  विध्यालय विध्यालय जाकर शिक्षको को 1सितम्बर को पांच  बिन्दू का   साझा संकल्प शिक्षक विद्यार्थी को  दिलाकर नियमित पालन करवाने आव्हान ‌ कर रहे है ।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक ‌महासंघ न ई दिल्ली से सम्बद्ध मध्यप्रदेश शिक्षक ने मध्यप्रदेश शासन के  स्कूल  शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिह जी से  अपना संकल्प पत्रक विमोचन‌  कराया तो  ‌मंत्री महोदय राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत संकल्प ‌की सराहना कर प्रदेश के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयो ‌मे संकल्प दिलाने का पत्र  लोकशिक्षण संचालनालय ने जारी  कर दिया संदर्भित पत्र अनुसार झाबुआ जिला‌ शिक्षा अधिकारी व सहायक आयुक्त ‌ने भी जिले के प्रत्येक विध्यालय मे संकल्प कराने का पत्र जारी किया परन्तु फिर भी म प्र शिक्षक संघ के पदाधिकारी समर्पित भाव से संकल्प पत्र विध्यालय तहत विध्यालय ‌पहुंचा रहे है।
झाबुआ जिले के समस्त विध्यालय मे  संस्था प्रधान के निवेदन पर अतिथियों  द्वारा संकल्प दिलाया जायेगा।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना को‌ हमारा विध्यालय हमारा स्वाभिमान पत्रक भेट कर जिले के किसी विध्यालय मे  शिक्षक व छात्र को संकल्प दिलाने का निवेदन किया।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !