अमित शर्मा (झाबुआ अभी तक)
झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा भारत को सशक्त एवं मजबूत बनाने हेतु अभिनव पहल शुरू की गई है। जिसमें ‘घर स्वदेशी, हर घर स्वेदशी’ महाभियान छेड़ा गया है। इस महाभियान अंतर्गत 1.50 लाख पत्रकों एवं 5 हजार स्टीकर, बेनरों का मुख्य अतिथि मप्र शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया तथा ग्राम विकास एवं ग्राम दर्शन के मालवा प्रांत के प्रांतीय प्रचारक सोहनजी सहित अन्य आमंत्रित अतिथियों ने गरिमामय रूप से विमोचन कर महाभियान का आगाज किया। महाभियान अंतर्गत करीब एक माह तक जिले की विभिन्न स्कूलों में आत्मनिर्भर भारत पत्रक वितरण, रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजनों के साथ दिसंबर माह में भव्य स्तर पर स्वदेशी मेले का आयोजन सामाजिक महासंघ की ओर से किया जाएगा।
इस संबंध में स्थानीय पैलेस गार्डन पर 29 अगस्त, शुक्रवार दोपहर 11 बजे से सामाजिक महासंघ द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। प्रवेश द्वार पर सभी आगंतुकों को तिलक बालिकाओं द्वारा लगाकर स्वागत किया गया। समारोह का संचालन करते हुए सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष डॉ. नीरजसिंह राठौर ने बताया कि महासंघ द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओं’ के महाभियान पर विशेष कार्य किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को स्वदेशी वस्तुओं को दैनिक दिनचर्या में अपनाकर भारत को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने के साथ विदेशी विरोधी ताकतों को करारा जवाब देना है। यदि स्वदेशी प्रोडक्ट और सामग्रीयांें को हम उपयोग में लेंगे, तो इससे देश के व्यापार जगत को भी इसका लाभ मिलने के साथ हम अपने देश को मजबूत बनाने में अग्रणी भूमिका निभा सकेंगे।
भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलन कर हुआ शुभारंभ
समारोह में मुख्य अतिथि मप्र शासन की केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, ग्राम विकास एवं ग्राम दर्शन के मालावा प्रांत के प्रांतीय प्रचारक सोहनजी के साथ शिवगंगा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजाराम कटारा, आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश शर्मा, अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य डॉ. लोकेश दवे, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्राचार्य प्रदीप जैन, जिला रेडक्रास सोसायटी सचिव रमेश शर्मा, सामाजिक महासंघ जिला महासचिव एवं वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना के साथ मातृ शक्ति के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार तथा इंदौर पब्लिक स्कूल प्राचार्य दिप्ती सरन उपस्थित रहीं। मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। बाद उपस्थित संपूर्ण सदन ने ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम्, घर-घर स्वेदशी, हर घर स्वदेशी’ के सामूहिक जयघोष लगाए। जिससे पूरा आयोजनस्थल गूंज उठा। इस दौरान सभी से गायत्री महामंत्र का जाप गायत्री परिवार के युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल ने करवाया। मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ डॉ. केके त्रिवेदी, अशोक शर्मा एवं श्रीमती कुंता सोनी आदि ने किया।
यह रहा मुख्य आकर्षण
समारोह में मुख्य आकर्षण शारदा समूह के बालक-बालिकाएं स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं के प्रोडक्ट बनकर आए। जिसमें उन्होंने स्वदेशी अपनाने हेतु ग्रीन सिग्नल देते हुए राईट का निशान दिया और विदेशी सामग्रीयों पर रेड सिग्नल देते हुए क्रास का निशान देकर अनोखे रूप से जागरूकता का संदेश दिया। केशव इंटरनेशनल स्कूल बाड़कुआं के छात्र-छात्राओं ने सुंदर मप्र गान किया। साथ ही मंच पर अतिथियों के सम्मुख नाटक प्रस्तुत कर बताया कि हम अपने जीवनभर स्वदेशी वस्तुओ को ही अपनाएंगे और विदेशी सामग्रीयों संबंधी पोस्टरों को फाड़कर कड़ा विरोध जताया। आयोजनस्थल को देश के महापुरूषों एवं क्रांतिकारियों की तस्वीरों से सुंदर रूप से सजाया गया। सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ विनोदकुमार जायवाल ने फूलों से मंच के सम्मुख ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सुंदर कलाकृति बनाई।
भारत को विश्व पटल पर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है
अतिथि उद्बोधन क्रम में मुख्य अतिथि मप्र शासन की केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि सामाजिक महासंघ बड़े पैमाने पर स्वदेशी वस्तुओं को प्रत्येक नागरिक से अपनी दैनिक दिनचर्या अपनाने की पहल कर रहा है, यह पहल काफी प्रसंशनीय एवं अनुकरणीय है। हम भी इस पहल में पूर्ण रूप से साथ में है। सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि आज विदेशी देश अमेरिका भारत पर 50 प्रतिशत टेरिफ लगाकर हमे कमजोर समझने के झूठे सपने देख रहा है तथा चीन और पाकिस्तान जैसे विरोधी देशांे की भारत पर नजर रहती है, हमे इन विदेशी ताकतो को करारा जवाब देकर भारत में निर्मित सभी वस्तुओं को दैनिक जीवन में हमेशा के लिए अपनाकर इन्हें मुंह तोड़ जवाब देना है। इस महाभियान में सभी को सहभागी बनकर पूर्ण समर्थन करना है। ग्राम दर्शन एवं ग्राम विकास के प्रांतंीय प्रचारक सोहनजी ने बताया कि स्वदेशी इस शब्द में ही छुपा है कि हमे स्व अर्थात स्वयं से स्वदेशी सामग्रीयों को अपनाने की शुरूआत करना होगी, तो इससे दूसरो को भी प्रेरणा मिलेगी। सामाजिक महासंघ का यह अभियान नहीं बल्कि भारत को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा जन-आंदोलन है। जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।
सामूहिक संकल्प दोहराया गया
आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने मंच से उपस्थित सदन को हाथ खड़े कर संकल्प दिलवाया कि हम आज दिनांक से अपनी दैनिक दिनचर्या में हमेशा के लिए भारत में निर्मित वस्तुओं को अपनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में पूर्णतः सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने मंच से स्वदेशी प्रोडेक्ट जिसमें तेल, साबुन, बिस्किट, वाशिंग पाउडर आदि महत्वपूर्ण वस्तुओं की जानकारी देते हुए इन्हें उपयोग में लाने का आव्हान किया।
पत्रकों, स्टीकरों एवं बेनरों को हुआ विमोचन
सम्मान के मध्य ही मंचासीन अतिथियों द्वारा सामाजिक महासंघ द्वारा प्रकाशित 1.50 लाख पत्रकों, बेनर, पोस्टर आदि का विमोचन ‘भारत माता की जय एवं जय स्वदेशी’ के जयघोष के साथ किया गया। बाद समारोह में उपस्थित शारदा विद्या मंदिर, केशव इंटरनेशनल स्कूल, अंकुरम इंटरनेशन स्कूल, इंदौर पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर में सैकड़ों बच्चों को पत्रक वितरण का कार्य सामजिक महासंघ के पदाधिकारियों में राधेश्याम परमार ‘दादुभाई’, पुरूषोत्तम ताम्रकर, जितेन्द्र शाह, स्वदेशी जागरण मंच के दिलीप जोशी, उदय बिलवाल आदि द्वारा किया गया। इस दौरान महासंघ जिलाध्यक्ष डॉ. नीरजसिंह राठौर एवं जिला महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि यह पत्रक विगत एक माह तक जिले के प्रत्येक ब्लॉकों में टोलियां बनाकर सभी स्कूलों में वितरण किए जाएंगे तथा स्कूली बच्चों के माध्यम से अभिभावक, परिवार तक जन-जागरूकता फैलाने के साथ आगामी दिनो मंे रैली, विभिन्न प्रेरणादायी प्रतियोगिताओं के साथ जिले के गणेश पांडालों एवं शारदेय नवरात्रि में गरबा पांडालों पर भी प्राथमिकता से लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिले के सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों, बसों, जीपों, ऑटो रिक्शाओं में भी पोस्टर, बेनर लगेंगे।
राष्ट्रवंदना के साथ समारोह का समापन
समारोह के अंत में केशव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की राष्ट्र भक्ति धुन पर सभी ने राष्ट्रगान गाया। सभी से ‘भारत माता एवं वंदे मातरम्’ के सामूहिक जयघोष महासंघ के वरिष्ठ शरतचन्द्र शास्त्री ने लगवाएं। अंत में आभार सामाजिक महासंघ के सेवाभावी हरिश शाह ‘लालाभाई’ ने माना। समारोह में गणमान्यजनों में श्रीमती भारती सोनी, डॉ. चारूलता दवे, अरविन्द व्यास, रतनसिंह राठौर, भेरूसिंह सोलंकी सहित सभी सामाजिक-धार्मिक के पदाधिकारी एवं समाज प्रमुख आदि सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे। समापन पर महासंघ द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार एवं पतंजलि संस्था की ओर से बिस्कीट का वितरण किया गया।