अमित शर्मा ( झाबुआ अभीतक)
झाबुआ= 26 अगस्त 2025 समय लगभग 1:56 बजे मध्य रात्रि से सुबह 07:00 बजे तक कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिला खनिज अधिकारी जे.एस.भिड़े तथा प्रभारी खनिज निरीक्षक आलिशा रावत एवं खनिज अमले द्वारा स्थान थाना कोतवाली के सामने गोपाल कॉलोनी, ग्राम फुटिया झाबुआ तथा पाडल (झावालिया) तहसील पेटलावद में रेत का अवैध परिवहन करते हुए 12 पहिया वाहन एवं 16 पहिया वाहन MP13H1088 श्री कृष्ण बसेर पिता शांतिलाल बसेर निवासी राणापुर, RJ03GA5260 श्रीमती शारदा बसेर पति शांतिलाल बसेर निवासी राणापुर, RJ03GA7015 श्री राहुल दोसी पिता लक्ष्मीकांत दोसी निवासी कुशलगढ़ एवं RJ35GA3318 श्री दुद्रा दुडवा पिता नान्ला दुडवा निवासी पटेल फलिया अलीराजपुर को जप्त किया ।
उक्त वाहन चालकों तथा मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश अवैध (खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के नियम 19 के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर लगभग कुल राशी 18,15,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने हेतु न्यायालय अपर कलेक्टर झाबुआ को प्रेषित किये गये है। उक्त वाहनों को सुरक्षार्थ कार्यालय कलेक्टर परिसर में खड़े किये गये है। खनीज अधिकारी जवान सिंह भिड़े द्वारा बताया गया की कलेक्टर के निर्देशन में विभाग द्वारा अवैध खनन/परिवहन/भण्डारण के विरुद्ध सतत् कार्यवाही की जाएगी।।