राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दलों द्वारा अवैध संग्रहण, कालाबाजारी एवं निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री की रोकथाम हेतु चेकिंग जारी ।।

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा ( झाबुआ अभीतक)
झाबुआ= कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दलों द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर अवैध संग्रहण, कालाबाजारी एवं निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री की रोकथाम हेतु प्राईवेट विक्रेताओं के निरीक्षण किये जा रहे है। 23 जुलाई 2025 को विकासखण्ड थांदला में संचालित उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान  थांदला में शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करते हुए पाये जाने पर उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान के संचालक  के विरूद्ध पुलिस थाना थांदला में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई। जिले में अब तक दो विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर (FIR), दो के लाइसेन्स निलंबित, दो फर्टिलाइजर के पंजीयन निरस्त एवं अमानक स्तर के बीज की बिक्री पाये जाने पर 8 बीज विक्रेताओं के पंजीयन पत्र निलंबित किये गये। जिले में यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। 
 उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ श्री एन.एस. रावत द्वारा बताया गया है कि साप्ताहिक आयोजित विभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिला स्तर पर गठित गुण नियंत्रण दल द्वारा सतत् निगरानी रखी जा रही है। जिले के कृषक बन्धुओं से यह अपील की जाती है कि अधिकृत/पंजीकृत कृषि आदान विक्रेताओं से ही आदान निर्धारित दर पर क्रय करे तथा पक्का बील आवश्यक ले।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !