अमित शर्मा ( झाबुआ अभीतक)
झाबुआ =संभागायुक्त इंदौर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार जिले में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित छात्रावास, आश्रम एवं आवासीय परिसर में भोजन, पानी, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा शिक्षा व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए आकस्मिक निरीक्षण के लिए दल गठित किया गया था।
संभागायुक्त के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में जिले में गठित दलों द्वारा विभिन्न शिक्षण एवं आवासीय संस्थाओं में निरीक्षण किया जा रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाछले के द्वारा ग्राम बन तहसील रानापुर में छात्रावास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों को शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं भोजन, पानी, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं शिक्षा आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं छात्रों का फीडबैक लिया गया।