शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सहायक आयुक्त को ज्ञापन दिया।।

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा ( झाबुआ अभीतक)
झाबुआ =मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष अनिल‌ कोठारी एवं  झाबुआ जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पंचाल के नेतृत्व मे म प्र  शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन श्रीमति सुप्रिया बिसेन सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग झाबुआ को दिया ।
जिसमें प्रमुख रूप से जिले में कार्यरत शिक्षकों की 30 वर्ष की क्रमोन्नति  सूची 7 माह से अधिक समय से लंबित है उक्त सूची को जारी करने के संबध मे जिला परामर्दात्री समिति में कलेक्टर के समक्ष 5 जुलाई तक का आश्वासन दिया था जो सूची आज पर्यंत तक  जारी नहीं हो पाई ,जिले में उच्च श्रेणी शिक्षक के 510 पद स्वीकृत है जिसमें सिर्फ 60 से 70 लोग कार्यरत हैं शेष रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर उच्च पदनाम देने की कार्यवाही करने का निवेदन किया, जिले में प्राथमिक ,माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति वेतन मान के पश्चात वेतन निर्धारण आज पर्यंत तक कोष लेखा से पारित नहीं होने से संबंधित शिक्षक का एरियर राशि का भुगतान नहीं हो रहा है जनजाति कार्यवाही में कार्यरत अनेकों शिक्षकों को बीएलओ कार्य में अपनी मूल संस्था से 20 से 25 किलोमीटर दूरी पर लगाया गया है जिससे विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है प्रशासन के  समक्ष विषय रखकर बी एल ओ कार्य से शिक्षकों मुक्त कराने ,स्नातकोत्तर उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय स्नातकोत्तर की जानकारी आयुक्त कार्यालय भोपाल में जानकारी अति शीघ्र भेजने , शासन आदेशो अनुसार पूर्व से विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को ही संबधित संस्था मे पुनः रखने शासन के विभिन्न आदेशों से सहायक है महोदय को अवगत कराया संगठन ने यह भी अवगत कराया की जिले मे अतिथि शिक्षक नियुक्ति ‌के संबध मे संस्था प्रधानो मे भ्रामक स्थिति चल रही है स्थिति को शासन आदेशानुसार संकुल प्राचार्य को निर्देशित करने का निवेदन किया सहायक आयुक्त ने  अतिथि शिक्षकों के संबंध में एक ही दिन में शासन नियम अनुसार नियुक्ति करने के निर्देश  बीईओ व संकुल‌ प्राचार्य को जारी करने का आश्वासन भी दिया उक्त ज्ञापन देते समय मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला सचिव मानसिंह बामनिया दीपसिंह सिंगार ,सवसिह ढाकिया दशम सिंह चौहान, विजय जैन संजय जैन ,विनोद बढ़ी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !