जनसुनवाई में आवेदक आया पैदल और गया इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल पर ।।

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ =कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। जनसुनवाई में आवेदक भेरूसिंह द्वारा विभिन्न कार्यों के सम्पादन हेतु मोट्रेड ट्राई सिकल की मांग की गयी थी, जिसे कलेक्टर नेहा मीना ने आवेदक को भेंट किया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा आवेदक को भेरुसिंह पिता रतन सिंह मैडा निवासी चारणपुरा तहसील पेटलावद जिला झाबुआ को एडिप योजना अंतर्गत तत्काल इलेक्ट्रिक (बैटरी) ट्राइसाइकिल भेंट की गई।  ट्राइसिकल प्राप्त कर भेरू सिंह कें चेहरे पर अत्यंत खुशी की लहर थी । 
जनसुनवाई में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा एक आवेदक को 15 हजार, दो आवेदक को 10-10 हजार एवं एक आवेदक को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।कलेक्टर नेहा मीना द्वारा  सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 67 आवेदन आए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !